बांग्लादेश में बम धमाका : फ्लाईओवर से फेंका गया बम, एक युवक की मौत

TTN डेस्क

​ढाका (बांग्लादेश)। राजधानी ढाका के व्यस्ततम इलाकों में से एक, मोगबाजार में आज बुधवार शाम भीषण क्रूड बम (कॉकटेल बम) धमाके से हड़कंप मच गया। इस आतंकी घटना में एक 21 वर्षीय युवक की जान चली गई। वारदात उस समय हुई जब हमलावरों ने मोगबाजार फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे की ओर बम फेंका।

​0 मुक्तिजोधा संगठन के गेट के पास हुआ विस्फोट

​प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय पुलिस के अनुसार, धमाका शाम करीब 7:00 बजे ‘बांग्लादेश मुक्तिजोधा संगठन’ (1971 के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों का कार्यालय) के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर हुआ। बम सीधे फ्लाईओवर से नीचे गिरते ही जोरदार आवाज के साथ फट गया, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।

​0 चाय पीने निकले युवक ने गवाई जान

​इस धमाके की चपेट में आने से सियाम नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सियाम पास ही स्थित एक ‘कार डेकोरेशन शॉप’ में कर्मचारी था। वह काम के बीच कुछ देर के लिए दुकान से चाय पीने बाहर निकला था, तभी ऊपर से गिरा बम उसके पास आकर फटा।

​0 जांच में जुटी पुलिस

​धमाके की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। प्राथमिक जांच में इसे ‘कॉकटेल बम’ बताया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और इस घटना के पीछे का उद्देश्य क्या था।