बड़ी खबर : पाक डिप्टी पीएम ईशाक डार ने ट्रंप के युद्धविराम मध्यस्थता दावे को खारिज किया

0 कहा …भारत ने कभी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की,हमने अमेरिकी विदेश मंत्री से की थी बात

TTN डेस्क

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ईशाक डार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में मध्यस्थता की थी। डार के बयान ने ट्रंप के दावों की पोल खोल दी है।

0 ” हमने अमेरिका को मध्यस्थता के लिए कहा था मगर…”

अल जजीरा को दिए एक साक्षात्कार में ईशाक डार ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मध्यस्थता की गुजारिश की थी। हालांकि, रुबियो ने जवाब दिया कि भारत इसे द्विपक्षीय मुद्दा मानता है और किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा। डार ने कहा, “भारत ने तीसरे पक्ष की युद्धविराम मध्यस्थता को स्पष्ट रूप से अस्वीकार किया।”

0 क्या किया है ट्रंप ने दावा

मई 2025 में G7 समिट के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और “मैंने युद्ध रोक दिया”। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी खुद को शांति का सूत्रधार बताया। लेकिन भारत ने हमेशा जोर दिया कि युद्धविराम द्विपक्षीय बातचीत के जरिए हुआ, जिसमें पाकिस्तानी DGMO ने भारतीय DGMO से संपर्क किया था।

0 क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर अप्रैल-मई 2025 में भारत द्वारा शुरू किया गया एक सैन्य अभियान था। यह अभियान पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 लोग मारे गए) के जवाब में शुरू किया गया था। भारत ने पाकिस्तान के नूर खान और शोरकोट एयरबेस पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हमलों के बाद पाकिस्तान ने सऊदी अरब और अमेरिका से मदद मांगी, लेकिन डार के बयान के अनुसार, भारत ने किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को साफ तौर पर खारिज कर दिया।

0 भारत पहले ही ट्रंप के दावे को खारिज कर चुका

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहले ही ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि कश्मीर और भारत-पाक संबंध द्विपक्षीय मुद्दे हैं, जिनमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है। डार का हालिया बयान भारत के इस रुख की पुष्टि करता है और ट्रंप के दावों को झूठा साबित करता है।