बड़ी खबर : इजरायली एयरस्ट्राइक में हूती प्रधानमंत्री की मौत

TTN Desk

इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायली एयरफोर्स ने यमन के भीतर हूती के ठिकानों पर करीब 10 हवाई हमले किए हैं. हूतियों पर इज़रायल का ये अभी तक का सबसे बड़ा हमला है. इज़रायली मीडिया के मुताबिक, राजधानी सना में मिलिट्री टारगेट पर हमला किया गया. इस हमले में इज़रायल ने हूती की समूची राजनीतिक और मिलिट्री लीडरशिप का सफाया करने का दावा किया है. इज़रायली मीडिया का दावा है कि इज़रायली एयरफोर्स के हमले में हूती के प्रधानमंत्री अहमद अल-राहावी की मौत हो गई है.

0 टॉप लीडरशिप का सफाया

यमन के मीडिया के हवाले से खबर सामने आई कि इजरायल ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों पर एक सटीक एयरस्ट्राइक की है, जिसमें हूती प्रधानमंत्री गालिब अल-रहावी और रक्षा मंत्री मोहम्मद नासिर अल-अथिफी के साथ इसके कई बड़े नेता और अधिकारी मारे गए. यानी पूरी की पूरी टॉप लीडरशिप का सफाया हो गया. इसे यमन में हूतियों पर इजरायल का अब तक का सबसे खतरनाक हमला बताया जा रहा है.