बड़ा रेल हादसा: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 7 हाथियों की मौत, इंजन और 5 कोच पटरी से उतरे

TTN डेस्क

होशाई। असम के होजाई जिले में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जहाँ सैरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 2:17 बजे चांगजुराई गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और पाँच कोच पटरी से उतर गए। हालांकि, ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

0 घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

नगांव के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुहास कदम ने बताया कि इलाके में घने कोहरे के कारण लोको पायलट को हाथियों का झुंड दिखाई नहीं दिया होगा। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा के अनुसार, हाथियों का झुंड अचानक ट्रैक पर आ गया था। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

0 राहत और बचाव कार्य

शुरुआत में आठ हाथियों के मरने की सूचना थी, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि सात हाथियों की मृत्यु हुई है और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज पशु चिकित्सक कर रहे हैं। मृत हाथियों का पोस्टमार्टम कर उनका अंतिम संस्कार घटनास्थल के पास ही किया जाएगा।

0 यात्रियों की व्यवस्था

हादसे के कारण पटरी से उतरे कोचों के यात्रियों को अस्थाई रूप से अन्य डिब्बों में खाली बर्थ पर शिफ्ट किया गया। दुर्घटना के करीब 4 घंटे बाद ट्रेन को घटनास्थल से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह अधिसूचित हाथी कॉरिडोर (Elephant Corridor) नहीं था।