TTN Desk
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपनी लोकप्रियता का परचम लहराया है। अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म Morning Consult द्वारा जारी ताजा ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर’ के अनुसार, पीएम मोदी 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद लोकतांत्रिक नेता बनकर उभरे हैं। यह सर्वे 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच 20 से अधिक देशों में आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न देशों के वयस्कों की राय को सात-दिवसीय औसत के आधार पर एकत्र किया गया।
0 सर्वे के प्रमुख बिंदु
75% समर्थन: Morning Consult की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 75% लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को मंजूरी दी, जबकि 18% ने असहमति जताई और 7% लोग अनिर्णीत रहे।
दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति: दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ली जे-म्यूंग 59% रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के नेता: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई 57% अप्रूवल रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अन्य प्रमुख नेताओं की स्थिति: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 44% रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं, जबकि फ्रांस और चेक गणराज्य के नेता सबसे कम लोकप्रिय रहे।
0 मोदी की लगातार लोकप्रियता
पीएम मोदी सितंबर 2021 से लगातार Morning Consult के ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर में शीर्ष पर बने हुए हैं। 2021 में उनकी रेटिंग 70% थी, जो 2022 की शुरुआत में 71% और 2023 में कई बार 76% तक पहुंची। फरवरी 2024 में उनकी रेटिंग अपने उच्चतम स्तर 78% पर थी। इस बार 75% रेटिंग के साथ वे फिर से शीर्ष पर हैं, जो उनकी निरंतर लोकप्रियता और विश्वसनीयता को दर्शाता है।