पंजाब : पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत के मामले में सनसनीखेज मोड़, परिवार पर ही हत्या और साजिश का केस दर्ज

00 हरियाणा पुलिस ने पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी (पूर्व मंत्री) रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और पुत्रवधु के खिलाफ बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

TTN डेस्क

35 वर्षीय अकील अख्तर 16 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर-4, एमडीसी स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे, जिसके बाद परिवार ने शुरू में इसे दवाइयों की ओवरडोज से हुई मौत बताया था। हालांकि, 17 अक्टूबर को पंजाब के मलेरकोटला निवासी पड़ोसी शमसुद्दीन की शिकायत ने मामले में नया मोड़ ला दिया। शमसुद्दीन ने पुलिस कमिश्नर को सौंपी गई शिकायत में दावा किया कि अकील की हत्या की गई है, और इसके पीछे उनके पिता मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी के बीच कथित अवैध संबंध से जुड़ा षड्यंत्र है, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं।

0 पड़ोसी की शिकायत और मृतक की सोशल मीडिया पोस्ट पर एफ़आईआर

शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखते हुए, पंचकूला पुलिस ने मंगलवार को मुस्तफा परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और 61 के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस डीसीपी सृष्टि गुप्ता के अनुसार, अकील अख्तर ने अपनी मौत से पहले कुछ वीडियो बनाए थे, जिनमें उन्होंने व्यक्तिगत विवाद, मानसिक प्रताड़ना, झूठे केस में फंसाने की धमकी और अपनी जान को खतरे की आशंका जताई थी। हालांकि, एक अन्य वीडियो में उन्होंने अपने पहले के आरोपों को मानसिक बीमारी का नतीजा भी बताया था। शिकायतकर्ता शमसुद्दीन ने आरोप लगाया है कि मृतक और उसके परिवार के बीच गहरा असंतोष पनप रहा था। पुलिस ने मामले की गहन और वैज्ञानिक जांच के लिए एसीपी स्तर के अधिकारी की निगरानी में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, ताकि जांच में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।