00 हिंसक प्रदर्शन में अब तक 22 की मौत और 400 घायल
TTN Desk
काठमांडू: नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। इन झड़पों और आगजनी में सोमवार को अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
0 पूर्व पीएम की पत्नी की मौत



प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर में आग लगा दी। इस घटना में उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
0 प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के घरों पर किया हमला
राजधानी काठमांडू में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और गृह मंत्री के निजी आवासों पर भी हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में भी आग लगा दी।
0 घर में घुस कर पूर्व पीएम देउबा को पीटा,वित्तमंत्री की भी पिटाई
गुस्साए युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर पीटा। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारते हुए भी दिख रहा है।
0 प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा
इन हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सेना का एक हेलीकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया। इसके बाद अफवाहें उड़ी थीं कि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है, लेकिन यह खबर सही नहीं थी। पौडेल ने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया है।


