नक्सलियों के साथ मुठभेड़ : 10 शव बरामद, मृतकों में एक करोड़ का इनामी मनोज भी शामिल,ऑटोमेटिक हथियार जब्त

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मैनपुर के जंगल के बीच सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज गुरुवार को सुबह से चल रही मुठभेड़ ने एक बार फिर नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान की तीव्रता को उजागर किया है। इस मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, और कई ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की रणनीतिक योजना और नक्सलियों के खिलाफ उनकी दृढ़ कार्रवाई का हिस्सा है।

0 मुठभेड़ का विवरण

सुरक्षा बलों को गरियाबंद जिले के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स), और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह से शुरू हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने पहले गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की।पहले दोपहर को रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा ने बताया, “गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।”
शाम को गरियाबंद के एसपी निखिल राकेजा ने मुठभेड़ के बाद 10 शव मिलने की पुष्टि की है।इधर नक्सली कमांडर मनोज उर्फ़ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ़ भास्कर की मारे जाने की खबर है,हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।इस पर एक करोड़ का इनाम घोषित है।