
TTN डेस्क
कोरबा। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल, जिला कोरबा द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 27 दिसंबर 2025, शनिवार को भव्य ‘शौर्य संचलन’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘सेवा, सुरक्षा और संस्कार’ के ध्येय के साथ आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले भर के सनातनी समाज को एकजुट होने का आह्वान किया गया है।
0 दोपहर 2 बजे से निहारिका में जुटेंगे कार्यकर्ता
बजरंग दल द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम विवरण के अनुसार, कार्यकर्ताओं और सनातनी बंधुओं का एकत्रीकरण दोपहर 2:00 बजे दशहरा मैदान, निहारिका में होगा। इसके पश्चात दोपहर 3:00 बजे से शौर्य संचलन प्रारंभ होगा, जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए अपनी शक्ति और एकता का परिचय देगा।
0 अखाड़ा प्रदर्शन और मुख्य सभा
शौर्य संचलन के समापन के बाद शाम 4:30 बजे से टी.पी. नगर (पुष्पक इलेक्ट्रॉनिक के सामने) में मंचीय कार्यक्रम और अखाड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान युवा पारंपरिक शस्त्र कला और अखाड़ा विधाओं का प्रदर्शन करेंगे।
0 वरिष्ठ पदाधिकारियों का रहेगा सानिध्य
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री ऋषि मिश्रा (विहिप बजरंग दल, छ.ग. प्रान्त) उपस्थित रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विभूति भूषण पाण्डेय, डॉ. पवन सिंह और डॉ. प्रिंस जैन शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिला अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह करेंगे।
संगठन ने जिले के सभी सनातनी बंधुओं से सपरिवार इस ऐतिहासिक और गौरवमयी यात्रा में सहभागी बनने की अपील की है।


