TTN डेस्क
भरतपुर। दीपावली के त्योहार पर खुशियों की तैयारी कर रहे एक परिवार पर शनिवार को धनतेरस के दिन दुख का पहाड़ टूट पड़ा। राजस्थान के
भरतपुर के नदबई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 गुरुग्राम से दीपावली मनाने आया था नटवर
दहवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय नटवर, जो गुरुग्राम की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे, 17 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाने के लिए घर आए थे। शनिवार की सुबह उन्होंने खेत जोता और दोपहर में सरसों की खेती के लिए बीज लेने के लिए अपनी पत्नी पूजा और दोनों बच्चों – 6 वर्षीय बेटी परी और डेढ़ वर्षीय बेटे दीपू – के साथ बाइक पर सवार होकर नदबई के लिए निकले थे।
0 तेज रफ़्तार थार ने मारी टक्कर, चारों की मौत
यह दुर्घटना दहवा गांव से करीब 10 किलोमीटर आगे हुई। नटवर अपने ससुराल नेवारा भी जाने वाले थे, इसलिए बच्चे भी उनके साथ थे। बेटी परी ने दीपावली के लिए पटाखे लेने की जिद की थी, जिसके बाद वह भी उनके साथ चली गई थी। गांव से थोड़ी दूर जाने पर सामने से आई एक तेज रफ़्तार थार गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पति-पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई और थार पलटकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई और शवों को अस्पताल पहुंचाया।
0 पूरे गांव में शोक, त्यौहार की रौनक खत्म
हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। नटवर की मां शोभा देवी अपने बेटे के कमरे को देखकर बार-बार बेहोश हो रही हैं। परिजनों ने नटवर के कमरे पर ताला लगा दिया है। गांव वालों ने दीपावली के मौके पर घरों के बाहर लगी लाइटिंग और डिजाइनर लड़ियों को भी उतार लिया है। मामला कुम्हेर थाना इलाके का है। शनिवार देर शाम जब पति-पत्नी और दोनों बच्चों के शव गांव पहुंचे, तो घर में चीख-पुकार मच गई। पूरे परिवार का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया।