देखें वीडीओ…छत्तीसगढ़ : प्रशिक्षण वर्ग में जेपी नड्डा की नई पीढ़ी के नेतृत्व को सख्त नसीहत, ” भ्रष्टाचार की शिकायत न मिले,अपने व्यवहार का रखें ध्यान “

00 छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट, सरगुजा में चल रहे छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज सोमवार से शुरू हुआ। जहां से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन सत्र में सभी जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण और सख्त नसीहतें दी हैं।

00प्रशिक्षण वर्ग में सत्र के दौरान सभी के मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है।वहीं सीमित मीडिया कवरेज है।जिससे जाहिर होता है कि बीजेपी इस सत्र को विशेष महत्व के साथ कर रही है।सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने छत्तीसगढ़,एमपी,उड़ीसा,राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली में सत्ता हासिल करने के बाद जो अगली पीढ़ी का नया नेतृत्व खड़ा किया है,उन्हें मजबूती देने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण सत्र का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

TTN Desk

मैनपाट में आयोजित इस तीन दिन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुभारंभ किया। वे विशेष विमान से दरीमा हवाई पट्टी पर उतरे। प्रशिक्षण वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी मंत्री, विधायक व सांसद मौजूद है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वृक्षारोपण कर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित,पार्टी ध्वज वंदन कर किया। 3 दिनों तक चलने वाला यह प्रशिक्षण शिविर मैनपाट तिब्बती कैम्प नंबर-1 के कम्यून हाल में आयोजित है।भाजपा के मंत्री,विधायकों और सांसदों को शिविर में सुव्यवस्थित तरीके से सरकार चलाने और कार्यकर्ता के साथ अच्छा तालमेल बनाने प्रशिक्षित किया जाएगा।

0 व्यवहार और बयान देने पर रखें खास ध्यान

सूत्रों के अनुसार, श्री नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जन प्रतिनिधियों का व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि जब वे जनता के बीच जाएं तो उन्हें किसी तरह की शर्मिंदगी महसूस न हो। उन्होंने नेताओं को जनता के बीच खुद को “बड़ा” महसूस न कराने की भी सलाह दी। इसके साथ ही, मीडिया में बयानबाजी को लेकर भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए। नड्डा ने कहा कि कोई भी ऐसा बयान न दें, जिससे पार्टी की छवि पर नकारात्मक असर पड़े। उन्होंने अनावश्यक टिप्पणियों से बचने पर जोर दिया।

0 भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ का निर्देश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद-विधायकों और मंत्रियों को भ्रष्टाचार के मामले में ‘जीरो टॉलरेंस’ का कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। यह निर्देश प्रदेश में सुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

0 जेपी नड्डा का सारगर्भित मार्गदर्शन: किरण देव

प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ के अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का विभिन्न विषयों पर सारगर्भित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। देव ने यह भी बताया कि सरकार की योजनाओं और आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश मिले हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलना सौभाग्य की बात बताई। उन्होंने जानकारी दी कि बीजेपी का यह प्रशिक्षण वर्ग विभिन्न सत्रों से होकर गुजरेगा, जिसमें वरिष्ठ नेताओं द्वारा अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।

0 खड़गे को बाबा साहब बताने पर किरण देव का हमला: इसीलिए जनता का भरोसा खो चुकी है कांग्रेस’

इसी दौरान, किरण देव ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अवतार बताए जाने वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी इन्हीं तरह की क्रियाविधियों के चलते सभी राज्यों से सिमटती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है। किरण देव ने यह भी कहा कि कांग्रेस की इन्हीं गतिविधियों के चलते प्रदेश की जनता ने पिछली कांग्रेस सरकार को पांच साल में ही विदाई दे दी।