

TTN डेस्क
कोरबा। औद्योगिक नगरी कोरबा के हृदय स्थल पावर हाउस रोड पर स्थित एस.एस. प्लाजा में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहाँ स्थित दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि देखते ही देखते आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में लेने लगीं।
0 सुबह 6 बजे धुआं उठते ही मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह लगभग 6:00 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने सबसे पहले ‘बालाजी स्टील’ (बर्तन दुकान) से गहरा धुआं निकलता देखा। कुछ ही मिनटों में धुआं आग की ऊंची लपटों में बदल गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बगल में स्थित ‘पद्मिनी ज्वेलर्स’ का ऊपरी हिस्सा भी इसकी जद में आ गया।
0 बचाव कार्य में जुटे लोग, मची भगदड़
आग की खबर मिलते ही दुकान संचालक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। अन्य दुकानों तक आग न फैले, इसके लिए आनन-फानन में आसपास के दुकानदारों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा होने के कारण पुलिस प्रशासन को भी व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
0 दमकल की टीमें मौके पर, शॉर्ट सर्किट की आशंका
सूचना मिलते ही सी.एस.ई.बी. की डीएसपीएम इकाई से दमकल की गाड़ियां और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जो लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जिले के अन्य औद्योगिक उपक्रमों से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगवाई हैं। प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।


