देखिए वीडीओ…वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस का हमला: “कोई भी खुश नहीं” – अमरजीत भगत

00 प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 7 जुलाई को प्रस्तावित दौरे की तैयारी के लिए नियुक्त कोरबा जिला प्रभारी अमरजीत भगत,रायपुर के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल,सांसद ज्योत्सना महंत,पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर,मोहित राम केरकेट्टा की उपस्थिति में कोरबा कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की वृहद बैठक हुई।जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे को ले कर विस्तृत चर्चा हुई।

00 बैठक के बाद हुई प्रेसवार्ता में भगत, सांसद ज्योत्सना महंत,पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है जिससे प्रदेशवासी त्रस्त है।इस दौरान पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद,पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यादव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल,सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल,संतोष राठौर सहित पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

TTN Desk

कोरबा, 3 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ में वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष का तेवर गरम है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि “जवान, किसान और संविधान सभी खतरे में हैं।” यह बात उन्होंने कोरबा में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही, जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे पर भी चर्चा हुई। खड़गे 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

0 शिक्षा और रोज़गार पर सरकार को घेरा

भगत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर 10,000 स्कूलों को बंद कर दिया गया है, जिससे 45,000 शिक्षक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने भाजपा के उस चुनावी वादे को भी याद दिलाया जिसमें हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही गई थी। छत्तीसगढ़ में 53,000 शिक्षकों की भर्ती का वादा भी किया गया था, लेकिन भर्ती करना तो दूर, छंटनी की बातें सामने आ रही हैं।
किसानों की समस्याओं पर चिंता
खरीफ फसल का मौसम शुरू होने के बावजूद किसानों को उन्नत किस्म के बीज और खाद नहीं मिल रहे हैं, भगत ने आरोप लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि बाजार में नकली खाद का प्रचलन बढ़ गया है और सरकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है, जबकि निजी दुकानों पर यह अधिक दाम पर बिक रहा है, जिससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है।

0 औद्योगीकरण और पर्यावरण पर सवाल

भगत ने औद्योगीकरण के नाम पर बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरगुजा, रायगढ़ और बस्तर जैसे क्षेत्रों में उद्योगपतियों द्वारा नियम विरुद्ध कटाई की जा रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने वन्यजीवों, विशेषकर हाथियों द्वारा रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने और जान-माल के नुकसान का मुद्दा भी उठाया, जिसे जल स्रोतों को नुकसान पहुंचने से भी जोड़ा गया।

0 पट्टों के मुद्दे पर जयसिंह अग्रवाल ने सरकार को।लिया आड़े हाथ

प्रेस वार्ता में कोरबा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद थे। उन्होंने गरीबों को पट्टे जारी करने में सरकार की विफलता पर भाजपा को घेरा। अग्रवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने गरीबों को पट्टे दिए थे, जिस पर भाजपा ने उस समय “फर्जी” होने का आरोप लगाया था, लेकिन अब उन्हीं पट्टों पर आवास आवंटित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अकेले कोरबा विधानसभा में 10,000 और पट्टों की आवश्यकता है। अग्रवाल ने भाजपा सरकार से गरीबों को पट्टे जारी करने की मांग की और कहा कि यदि वे ऐसा नहीं कर सकते तो उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए।
इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा से लेकर लोकसभा तक सरकार को घेरेगी। मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के दौरान इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।