देखिए वीडीओ…”ये कचरे की पोटली नहीं शव है” : कोरबा में मानवता शर्मसार…वृद्धा का शव कचरा गाड़ी में भेजा , ASI निलंबित

TTN Desk

कोरबा, छत्तीसगढ़ के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनहीन घटना सामने आई है, जिसने पूरे लोगों को स्तब्ध कर दिया है। एक वृद्ध महिला की जली हुई लाश को पोस्टमार्टम के लिए नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन में भेज दिया गया, जिसने शवों के सम्मानजनक निपटान पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

0 मंगलवार को मिला था शव

दरअसल कल मंगलवार को बाकी मोगरा के सोमवारी बाजार के पास कालोनी में अर्धनग्न और जाली हुई लाश मिली थी जहा जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था शव की पहचान करवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया रहा था तब इस तरह की घटना सामने आई। बांकी मोंगरा थाना पुलिस ने बताया कि लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां उसकी पहचान एसईसीएल कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय गीता श्री विश्वास पति स्वर्गीय अहिन्दर विश्वास जो घर में अकेली थी

0 वायरल वीडियो से हुआ खुलासा, पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान

यह अमानवीय कृत्य तब सामने आया जब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिला का जला हुआ शव एक कचरा गाड़ी में रखा हुआ है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है। इस चौंकाने वाले वीडियो ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरा आघात किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) पृथ्वीराज को निलंबित कर दिया।

0 सम्मानजनक अंतिम संस्कार पर उठे सवाल, लोगों में नाराजगी

इस घटना ने मृत व्यक्ति के प्रति मानवीय गरिमा और शवों के सम्मानजनक निपटान की सरकारी व्यवस्था पर कई गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। यह सिर्फ एक चूक नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की भी अनदेखी है। आम नागरिकों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है ।

0 आगे की जांच जारी, दोषियों पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस पूरे मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं और यह आश्वासन दिया है कि इसके जिम्मेदार सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि इस जांच में और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं और पुलिस प्रशासन इस शर्मनाक घटना से क्या सबक लेता है ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीयता की पुनरावृत्ति न हो।