देखिए वीडीओ…ब्रेकिंग न्यूज : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा,अनेक के हताहत होने की सूचना

TTN डेस्क

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दुखद खबर आ रही है। मंगलवार शाम जयराम नगर स्टेशन के पास गेवरा रोड बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (68733) की एक मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
📍 हादसे का स्थान: गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर।जो एक तरह से शहर के लाल खदान का ही हिस्सा है।
⏰ समय: लगभग शाम 4 बजे।

हादसे में हताहत और बचाव कार्य:

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत की सूचना प्रारंभिक रूप से आ रही है हालांकि एसपी ने अब तक एक मौत की पुष्टि की है।कम से कम 25 लोगों को चोट आई है जिनमें से 2 से 3 लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है।रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर मंडल के रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल शामिल हैं, घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

0 टक्कर की भयावहता

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया, जिससे पूरा इलाका गूंज उठा।
हादसे के कारण अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेलवे ने टक्कर के कारणों की जांच शुरू कर दी है और घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

🙏 रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर (सहायता के लिए):
| स्टेशन | हेल्पलाइन नंबर |
|—|—|
| चंपा जंक्शन | 808595652 |
| रायगढ़ | 975248560 |
| पेंड्रा रोड | 8294730162 |

पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

#बिलासपुर #ट्रेनहादसा #BilaspurTrainAccident #RailAccident #Chhattisgarh #SECR #हादसा