देखिए वीडीओ…ब्रेकिंग न्यूज…वर्दी पर दाग :  नशे में धुत आरक्षक ने की हवलदार की बेल्ट से पिटाई फिर हुआ ये…

TTN Desk

राजनांदगांव में खाकी वर्दी एक बार फिर शर्मसार हुई है। लालबाग थाने में तैनात आरक्षक महेंद्र साहू ने नशे की हालत में अपने ही साथी हवलदार प्रभात तिवारी के साथ बेरहमी से मारपीट की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

0नशे में धुत आरक्षक ने सहकर्मी को पीटा

जानकारी के अनुसार, लालबाग थाने में पदस्थ आरक्षक महेंद्र साहू (सिविल ड्रेस में) ने मौजूद अपने साथी हवलदार प्रभात तिवारी (वर्दीधारी) के साथ पहले धक्का-मुक्की की और फिर उन्हें बेल्ट से मारा। घटना के वक्त रात में ड्यूटी कर रहे अन्य वर्दीधारी आरक्षकों ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन नशे में धुत महेंद्र साहू और अधिक उग्र हो गया।

0 अस्पताल में भी जारी रहा तांडव, कैमरे में कैद हुई घटना

हालात बिगड़ने पर महेंद्र साहू को जिला मेडिकल अस्पताल पेंड्री ले जाया गया, लेकिन वहां भी उसकी हरकतें नहीं रुकीं। अस्पताल के वीडीओ फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि साहू अपने साथी आरक्षक प्रभात तिवारी की बेल्ट से पिटाई कर रहा है। यह दृश्य बेहद निंदनीय और शर्मनाक है, क्योंकि जिस वर्दी पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उसी वर्दी के भीतर छिपा नशे का दानव खाकी की साख को सरेआम नीलाम कर रहा था।

0 एसपी मोहित गर्ग ने लिया तत्काल एक्शन

इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहित गर्ग ने तत्काल कार्रवाई की है। मारपीट करने वाले 112 में तैनात आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है। मामले की गहन जांच के लिए सीएसपी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो पूरे प्रकरण की विस्तार से पड़ताल करेंगे। इस घटना ने पुलिस बल के भीतर अनुशासन और नशे की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।