देखिए वीडीओ…बिलासपुर : रामसेतु पुल से बस छलांग लगाने ही वाली थी युवती कि …बच गई जान

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के ​बिलासपुर में राहगीरों की सूझबूझ से एक युवती की जान बच गई, जो नर्सिंग कॉलेज में चयन न होने के कारण परेशान होकर अरपा नदी के रामसेतु पुल से कूदने की कोशिश कर रही थी।
​शनिवार की शाम, जब युवती पुल पर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी, तो राहगीरों ने उसकी हरकत को भांप लिया। उन्होंने तुरंत उसे बातों में उलझाया, जबकि पीछे से एक युवक ने समझदारी से उसे सुरक्षित पकड़ लिया। उन्होंने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। सरकंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को समझाया और उसे काउंसलिंग के लिए सखी सेंटर भेज दिया। अधिकारियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए राहगीरों का आभार जताया।