
00 जान की बाजी लगाती है स्नेक रेस्क्यू टीम,सलाम है उन्हें
TTN डेस्क
कोरबा (छत्तीसगढ़): कोरबा जिले के पासरखेत गांव में कल शाम लगभग 4 बजे 13 फीट लंबा एक विशालकाय किंग कोबरा (स्थानीय नाम: पहाड़ चित्ती) देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
वन विभाग को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद कोरबा वन मंडल के डीएफओ श्रीमति प्रेमलता यादव के निर्देश और एसडीओ श्री आशीष खेलवार एवं श्री सुर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी अपनी टीम मेंबर एम सूरज, सिद्धांत जैन, बबलू मारवा के साथ मौके पर पहुंचे।
करीब डेढ़ घंटे तक चले सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, टीम ने किंग कोबरा को सुरक्षित रूप से थैले में बंद करने में सफलता प्राप्त की। सफल बचाव के बाद, नियमानुसार पंचनामा तैयार कर इस महत्वपूर्ण वन्यजीव को उसके प्राकृतिक आवास क्षेत्र के घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
0 नहीं है किंग कोबरा के दंश से बचाव का टीका
स्नैक रेस्क्यू टीम के मेंबर अपनी जान की बाजी लगा कर ये काम करते है।जितेंद्र सारथी के मुताबिक भारत में बाकी सांपों के काटने से बचाव का इंजेक्शन (एंटी वेनम) तो उपलब्ध है किन्तु किंग कोबरा का नहीं। यह कार्य कर लोगों की जीवन रक्षा करने वाले सभी लोगों का जितना आभार व्यक्त किया जाय वो कम है।
कोरबा डीएफओ ने आम जनता से अपील की है कि किंग कोबरा वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम-1972 के तहत संरक्षित है, इसलिए इसे नुकसान न पहुंचाएं।
📞 स्नेक रेस्क्यू टीम / वन विभाग से संपर्क करें:
* टोल फ्री नंबर: 8817534455


