देखिए वीडीओ…छत्तीसगढ़ : रायगढ़ तमनार में जिंदल कोयला खदान विरोध उग्र: महिला टीआई को बुरी तरह से पीटा, वाहनों में आग

TTN डेस्क

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में आज (27 दिसंबर 2025) जिंदल पावर की गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान के खिलाफ चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन भड़क उठा। मनार सीएचपी चौक पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

– ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और हमला कर दिया।
– थाना प्रभारी टीआई कमला पुसाम घायल हो गईं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
– प्रदर्शनकारियों ने मौके पर बस और कंपनी वाहनों में आग लगा दी तथा तोड़फोड़ की।
– एसपी मौके पर पहुंचे, भारी पुलिस बल तैनात। इलाके में तनाव बना हुआ है।

यह विरोध 8 दिसंबर को हुई कथित “फर्जी” जनसुनवाई के खिलाफ है। 14 गांवों के लोग भूमि अधिग्रहण, विस्थापन और पर्यावरण प्रदूषण का विरोध कर रहे हैं। क्षेत्र पहले से कई खदानों से प्रभावित है, ग्रामीण PESA कानून और ग्राम सभा सहमति की मांग कर रहे हैं।