देखिए वीडीओ … कोरबा : “लोग है कि मानते नहीं…” : देवपहरी जलप्रपात पर खतरों के बावजूद पर्यटक पहुंचे , ग्रामीणों ने रोका


00 कोरबा में मानसून के दौरान प्रतिबंधित देवपहरी जलप्रपात बना जोखिम का सबब, हाल ही में फंसे थे 5 युवक-युवतियां

कोरबा, छत्तीसगढ़: जिले के देवपहरी जलप्रपात पर्यटन स्थल पर बारिश के दिनों में जाना प्रतिबंधित है। यहां अचानक नदी में पानी बढ़ने से कई हादसे हो चुके हैं। हाल ही में, दो दिन पहले ही दो युवक और तीन युवतियां पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए थे, जिन्हें देर रात करीब 1 बजे बचाव दल ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।
इन सब खतरों के बावजूद, पर्यटक मानसून का आनंद लेने के लिए इस जलप्रपात की ओर खिंचे चले आते हैं। आज, बुधवार को भी कुछ लोग जलप्रपात की ओर बढ़ रहे थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने खतरे की आशंका बताते हुए वहां से हटाया। ग्रामीण लगातार पर्यटकों को आगाह कर रहे हैं कि बारिश में यहां जाना जानलेवा साबित हो सकता है।