00 उद्योग मंत्री ने जीएसटी रिफॉर्म्स को नवरात्रि और दिवाली का उपहार बताया,नवरात्रि और अग्रसेन जयंती की दी बधाई
TTN डेस्क
कोरबा: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों को प्रधानमंत्री नरें
द्र मोदी द्वारा देशवासियों को दिया गया नवरात्रि और दिवाली का तोहफा बताया है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से शुरू हुए “जीएसटी बचत उत्सव” के तहत, नई दरें उपभोक्ताओं, किसानों और व्यापारियों सभी को राहत देंगी।0 ये है जीएसटी दरों में प्रमुख बदलाव:
* दो स्लैब में कटौती: पहले के चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर अब केवल दो स्लैब (5% और 18%) कर दिया गया है। 12% और 28% की दरें हटा दी गई हैं, जिससे आम उपभोक्ता को सीधा फायदा होगा।
* स्वास्थ्य सेवाओं पर राहत: व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाला जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर भी टैक्स कम हुआ है, जिससे इलाज सस्ता होगा।
* वाहनों पर जीएसटी में कमी: कार और बाइक पर लगने वाला जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे गाड़ियों की खरीद क्षमता बढ़ेगी और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।
* रोजमर्रा की चीजों पर कम टैक्स: दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों के सामान पर अब 5% या शून्य टैक्स लगेगा।
मंत्री देवांगन ने कहा कि ये सुधार व्यापार को गति देंगे, उत्पादन बढ़ाएंगे और नए रोजगार पैदा करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इन बदलावों से न केवल रोजमर्रा के खर्च कम होंगे, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। मंत्री ने जिले और प्रदेशवासियों को अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।


