देखिए वीडीओ…कोरबा : गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी पर निकली धार्मिक यात्रा गुरुवार को कोरबा पहुंचेगी,नगर कीर्तन होगा

TTN Desk

कोरबा (छत्तीसगढ़): सिख पंथ के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 वीं शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर एक राष्ट्रीय पावन धार्मिक यात्रा ” हिंद दी चादर ” का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा गुरु साहिब के अमर संदेश “धर्म की रक्षा, मानवता की सेवा और शांति के प्रसार” को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।विभिन्न राज्यों से होते हुए यह यात्रा 18 सितंबर को कोरबा पहुंचेगी।यात्रा को ले कर समस्त सिख समाज यहां तैयारी में जुटा है।गुरुद्वारा परिसर में सुसज्जित पंडाल बनाया जा रहा है,जहां यात्रा में शामिल पवित्र पालकी को दर्शनार्थ रखा जाएगा।इस दिन नगर कीर्तन शोभायात्रा व संगत भी होगी।

यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है…

* यात्रा आरंभ: यह यात्रा 21 अगस्त 2025 को श्री गुरुद्वारा डुबरी साहिब, असम से शुरू हुई।

*यात्रा मार्ग: यह यात्रा पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के ऐतिहासिक गुरुद्वारों और पवित्र स्थलों से होकर गुजरेगी।

* कोरबा आगमन: यह पावन यात्रा 18 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर पहुँचेगी। यहाँ नगर कीर्तन और गुरमत समागम के दौरान संगत द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जाएगा।

* समापन: यात्रा का समापन 23 नवंबर 2025 को आनंदपुर साहिब, पंजाब में एक महान समागम के साथ होगा।
इस ऐतिहासिक अवसर पर, आयोजकों ने पूरे देश की संगत से विनम्र अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर इस दिव्य आयोजन को सफल बनाएँ।