


TTN डेस्क
कोरबा (छ.ग.): सतनामी समाज के धर्मगुरु बाबा गुरु घासीदास जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला कोरबा तक पहुँच गया है। आज शुक्रवार को कोरबा सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष नारायण लाल कुर्रे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुँचे और जोरदार नारेबाजी की। समिति ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर माँग की कि आरोपी विजय राजपूत सिंधी ने (रायगढ़) ने जानबूझकर समाज का अपमान किया है और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की है, इसलिए प्रशासन उस पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई करे।कलेक्ट्रेट में भी ज्ञापन दिया गया। समिति ने इस घटना को कुत्सित प्रयास बताते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है। यहां यह उल्लेखनीय है कि आरोपी विजय को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


