कोरबा। कोरबा-कुसमुंडा फोर लेन रोड के घटिया निर्माण और प्रशासन की घोर लापरवाही के खिलाफ़ रविवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा।पिछले कई साल से बन रही मगर पूरी नहीं हो पा रही इस रोड का करीब 500 मीटर का हिस्सा चौक के पास बदहाल हो चुका है और बारिश के बाद गड्ढों में भरे पानी ने इसे तालाब में बदल दिया है।वहीं इमलीछापर चौक पर बन रहे ओवरब्रिज ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।यह रोड कोरबा पश्चिम की कोयला खदानों से निकलने वाले कोयला परिवहन वाहनों से अटी पड़ी है।
0व्यापारियों का अनूठा प्रदर्शन
इस स्थिति से तंग आकर व्यवसायियों ने एक अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। उन्होंने गड्ढों में भरे गंदे पानी में खड़े होकर न सिर्फ विरोध जताया, बल्कि उसी पानी से नहाकर प्रशासन को उसकी निष्क्रियता का कड़वा सच दिखाया।
0 फोरलेन का काम नहीं हुआ पूरा
।
व्यापारियों का आरोप है कि फोरलेन सड़क का काम पिछले 2 साल से बंद पड़ा है। इमलीछापर में ओवरब्रिज का काम बंद होने से स्थिति और भी भयावह हो गई है। यह पूरी सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे रोज़ाना राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0 उग्र आंदोलन की चेतावनी
एक व्यापारी ने आक्रोशित होकर कहा, “सड़क में रात के समय गड्ढों का अंदाजा नहीं लगता, जिससे हादसे का डर बना रहता है।” उन्होंने बताया कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे प्रशासन को सूचना देकर और भी उग्र आंदोलन करेंगे। यह प्रदर्शन प्रशासन की उस असंवेदनशीलता पर करारा तमाचा है, जो जनता की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने में नाकाम है।