


00 संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के युद्ध जीतने के भ्रामक दावे पर भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने ‘राइट टू रिप्लाई’ के तहत शक्तिशाली और स्पष्ट जवाब दिया।
TTN डेस्क
गहलोत ने पाकिस्तान के दावे की हवा निकालते हुए कहा, “अगर तबाह रनवे और जले हैंगर जीत है तो पाकिस्तान आनंद ले सकता है।” उनके इस बेबाक और आत्मविश्वास भरे बयान की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ़ हो रही है। वह वर्तमान में न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी मिशन में फ़र्स्ट सेक्रेटरी और UN में एडवाइज़र के तौर पर कार्यरत हैं।
0 पारिवारिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि
पेटल गहलोत का परिवार उन्हें दृढ़ता और अनुशासन की प्रेरणा देता है। उनके पिता, कैप्टन संजय गहलोत, भारतीय सेना में कैप्टन रहे और बाद में 1991 बैच के आईआरएस अधिकारी बनकर प्रिंसिपल कमिश्नर के पद तक पहुंचे। सेवा निवृत्ति के बाद वे संगीत और यूपीएससी छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं। पेटल ने मुंबई के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज से स्नातक करने के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से एमए में गोल्ड मेडल हासिल किया। 2015 बैच की आईएफ़एस अधिकारी बनने से पहले उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी को ‘तपस्या’ नाम दिया था।
0 गिटार और संगीत में गहरी रुचि
पेटल गहलोत केवल एक सख्त राजनयिक ही नहीं, बल्कि गिटार बजाने और संगीत सुनने का गहरा शौक रखती हैं। अपनी कड़ी शैक्षणिक और करियर की यात्रा के दौरान भी उन्होंने अपनी इस रुचि को नहीं छोड़ा, जिसे वह ‘जीवन का अहम हिस्सा’ मानती हैं। उनके सोशल मीडिया पर ‘व्हाइट फ्लैग’ और ‘हुस्न’ जैसे लोकप्रिय गाने गाते हुए कई वीडियो मौजूद हैं। उनका यह कलात्मक पक्ष दर्शाता है कि वह तनावपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपने जीवन में संतुलन बनाकर रखती हैं।
0 करियर: आईएफ़एस से संयुक्त राष्ट्र तक
अपने आईएफ़एस करियर में, पेटल गहलोत ने विदेश मंत्रालय, पेरिस स्थित भारतीय दूतावास में सेकेंड सेक्रेटरी और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में कौंसुल के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। जुलाई 2023 से वह न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी मिशन में हैं। उनका मेधावी और प्रभावशाली करियर ग्राफ दर्शाता है कि वह वैश्विक मंच पर भारत के हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मजबूत और मुखर आवाज़ हैं।
उनका यह साहसिक और सुसंगत जवाब वैश्विक मंच पर भारत की युवा नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।


