00 मैनपाट प्रशिक्षण शिविर का प्रशिक्षण कक्ष क्लास रूम जैसा,यूनिफॉर्म जैसे सभी पहनते है एक जैसी पगड़ी,मोबाइल पर प्रतिबंध,योग से दिन की शुरुआत
00 उल्टापानी देख अचंभित हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,पानी में डाली कागज की नाव और कहा बचपन याद आ गया
मैनपाट, छत्तीसगढ़: सरगुजा जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर के बुधवार को होने वाले समापन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शन देने वाले थे किन्तु अब उनका यह दौरा रद्द हो गया है। शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सांसद, मंत्री और विधायकों को भविष्य की राजनीति और लोक आचरण से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
0 शाह का दौरा रद्द, कारण स्पष्ट नहीं
प्रदेश भाजपा नेताओं के बीच इस बात की उत्सुकता थी कि गृह मंत्री अमित शाह समापन सत्र में शामिल होकर नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे, लेकिन आखिरी समय में उनका दौरा रद्द कर दिया गया। दौरे के रद्द होने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।
0 बारिश से शिवराज सिंह की उड़ान में हुई देरी
प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत मंगलवार की सुबह योग सत्र से हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत सभी सांसद और विधायक शामिल हुए। इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्र की कमान संभाली। वे बारिश के कारण निर्धारित टाइम से करीब दो घंटे देर से पहुंचे।रायपुर से वे और विनोद तावड़े विशेष विमान से दरीमा हवाई पट्टी पहुंचे जहां उनका स्वागत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया।
0 जनता से जुड़ कर उनकी समस्या समझें : चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के मंत्री, सांसद और विधायकों को ‘लोक व्यवहार’ और ‘समय प्रबंधन’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया। चौहान ने नेताओं को जनता से जुड़ने, उनकी समस्याओं को समझने और उन्हें प्रभावी ढंग से हल करने के तरीके सिखाए। उन्होंने समय के सदुपयोग और संगठनात्मक कार्यों में उसकी महत्ता पर भी जोर दिया।
0 सांगठनिक मजबूती के लिए गुर दिए महामंत्री तावड़े ने
शिवराज सिंह चौहान के अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने भी प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया और उपस्थित जन प्रतिनिधियों को पार्टी की रीति-नीति और संगठनात्मक ढांचे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी के सिद्धांतों से जुड़े रहने और डिजिटल माध्यमों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के गुर सिखाए।
बताया जा रहा है कि यह सत्र विशेष रूप से नए विधायकों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा, जिन्हें पार्टी की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला।
0 उल्टा पानी देख चौहान बोले “सचमुच में अदभुत है हमर छत्तीसगढ़”
प्रशिक्षण के व्यस्त सत्रों के बीच, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैनपाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल उल्टापानी का भी भ्रमण किया और वहां उल्टी बहने वाली पानी की धारा का अनुभव लिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि “सचमुच, अद्भुत है हमर छत्तीसगढ़।”
0 वक्ता टीचर और मंत्री विधायक स्टूडेंट की तरह बैठते है क्लासरूम में
यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पार्टी को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने और संगठनात्मक एकजुटता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कक्ष किसी स्कूल कॉलेज के क्लास रूम जैसा ही है ,जिसमें मंत्री, सांसद,विधायक किसी स्टूडेंट की तरह बैठते है और वक्ता टीचर की तरह उन्हें प्रशिक्षण दे रहे है।यही नहीं सभी नेता क्लास में एक ही तरह की पगड़ी भी यूनिफॉर्म के जैसे पहनते है।
0 प्रशिक्षण कक्ष में मोबाइल प्रतिबंधित,कड़ा अनुशासन
मोबाइल फोन पर प्रतिबंध सहित सख्त अनुशासन के बीच, शिविर में पार्टी के सभी बड़े नेता अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति पर मंथन कर रहे हैं।