

00 केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर की तर्ज पर बना है 111 फूट ऊंचा पूजा पंडाल,प्रदेश भर से श्रद्धालु आ रहे दर्शन को
TTN Desk
कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के कटघोरा शहर में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष गणेशोत्सव समिति ने भव्य पंडाल और मूर्ति के जरिए भक्तों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनाया है।
0 भव्यतम पंडाल और मोहक ‘कटघोरा का राजा’की प्रतिमा


इस साल उत्सव का मुख्य आकर्षण केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित भगवान विष्णु के पद्मनाभस्वामी मंदिर की 111 फुट ऊंची प्रतिकृति है। यह भव्य पंडाल अपनी कलात्मकता और विशालता के कारण छत्तीसगढ़ में आस्था और आकर्षण का नया केंद्र बन गया है। इस पंडाल का निर्माण विशेष रूप से बाहर से आए कारीगरों ने किया है।
इसके साथ ही, यहां स्थापित ‘कटघोरा का राजा’ की 21 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा भी भक्तों को खूब लुभा रही है। यह मूर्ति छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम थनौद की प्रसिद्ध राधा कला दीर्घा में बनाई गई है। मूर्ति और पंडाल की भव्यता देखने के लिए राज्य के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
0 भक्ति, सुरक्षा और सामाजिक एकता
गणेशोत्सव समिति ने बताया कि इस
आयोजन का उद्देश्य केवल भव्यता प्रदर्शित करना नहीं, बल्कि लोगों में भक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना भी है। पंडाल में रोजाना गंगा आरती की तर्ज पर विशेष आरती का आयोजन किया जा रहा है, जो भक्तों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पंडाल के अंदर और बाहर पुलिस और निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीने के पानी, शौचालय और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन न केवल कटघोरा के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है


