


0 चुनावी रंजिश और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा भी बनी हत्या की वजह
0 जनपद चुनाव में हारने वाला मुश्ताक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
0आरोपियों में एक नाबालिग भी,वारदात में प्रयुक्त कार बनी अहम सुराग
TTN डेस्क
कोरबा/कटघोरा। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की जघन्य हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए कोरबा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
0 अधिकारियों ने संभाली थी कमान
मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी डॉ. संजीव शुक्ला स्वयं कटघोरा पहुंचे थे। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप लगाकर जांच की कमान संभाली। तकनीकी साक्ष्यों और विशेष टीम की मदद से पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में पहला सुराग जुटाकर मुख्य आरोपी मुश्ताक को हिरासत में लिया, जिसके बाद पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग घटना में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की टोयोटा अर्बन क्रूज़र कार की सीसीटीवी फुटेज रही।यह कार गांव के बाजार की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से उस क्षेत्र में फेरे लगाते रिवॉर्ड हो गई। इस कार के साथ मुश्ताक का फोटो भी पुलिस को मिला है।मुश्ताक के हत्थे चढ़ने के बाद उससे हुई पूछताछ के बाद मंगलवार की रात ही पुलिस ने पूरा मामला सुलझा कर आरोपियों को धर दबोचा।
0 ये है गिरफ्तार आरोपी
* मुश्ताक अहमद (25 वर्ष): निवासी ग्राम मल्दा (मुख्य आरोपी)
* विश्वजीत ओगरे: निवासी ग्राम सिंघिया कोरबी
* गुलशन पनिका: निवासी ग्राम सिंघिया कोरबी
* नाबालिग: 15 वर्षीय किशोर (निवासी कटघोरा क्षेत्र)
0 हत्या के पीछे की मुख्य वजह
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार, इस जघन्य हत्याकांड की जड़ें व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और चुनावी रंजिश से जुड़ी हैं।वहीं चुनाव के बाद भी अक्षय का अपनी प्रवृति के कारण जब तब टकराव मुश्ताक से होता रहता था।मुश्ताक का फोटो गांव की क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर पोस्टर में नहीं होना और अक्षय गर्ग का फोटो होने को भी मुश्ताक ने मन में भर लिया और यही हत्या का ट्रिगर पॉइंट बना।
* सड़क निर्माण का विवाद: पंचायत स्तर पर सड़क निर्माण कार्यों को लेकर आरोपियों के साथ मृतक की प्रतिस्पर्धा चल रही थी।
* लगातार विवाद: बताया गया कि मृतक की प्रवृत्ति और प्रतिद्वंदियों को बार-बार नीचा दिखाने की वजह से आरोपियों में आक्रोश था।
* सोची-समझी साजिश: आरोपियों ने एक दिन पहले भी हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन मौका न मिलने के कारण अगले दिन वारदात को अंजाम दिया।
0 ऐसे दिया वारदात को अंजाम
योजना के अनुसार, आरोपी गुलशन ने बाइक से रेकी कर लोकेशन की सूचना दी। जैसे ही अक्षय गर्ग तय स्थान पर पहुंचे, मुश्ताक अहमद ने चाकू से और विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से उन पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
> बरामदगी: पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई अर्बन क्रूजर कार, हत्या में प्रयुक्त चाकू और कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है।
>
इस महत्वपूर्ण खुलासे के दौरान एएसपी नीतीश ठाकुर और कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी भी मौजूद रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।


