देखिए वीडीओ,तस्वीरें : VIP रोड के भयावह हादसे में गई दो की जान,दो गंभीर…आरोपी की हुई थी पिटाई

00

छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार की रात एक नशे में धुत और एक फ्रैक्चर हाथ के साथ अंधाधुंध कार चला रहे युवक ने अनेक वाहनों को ठोकर मार दी थी।इस भयावह हादसे में दो लोगों की जान चली गई वहीं दो की स्थिति नाजुक है।जिन्हें बिलासपुर इलाज के लिए ले जाया गया है।

TTN Desk

गुरुवार की रात करीब 10 बजे आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर जाने वाले VIP मार्ग पर हुआ। कार चालक राहुल यादव ने अपनी स्विफ्ट कार से तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे के बाद कार चालक ने हिट एंड रन का प्रयास किया, यहां के लोगों ने उसे रोका तो वह कार भगाते हुए निकल गया। दोनों हादसे करते हुए कार लहराकर पार्षद मुकेश राठौर के घर से पहले दूसरे साइड गई जहां एक साइकिल सवार को भी रौंद दिया। इसके बाद तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए आगे बढ़ा तो सरस्वती शिशु मंदिर से आगे cseb डिपो के निकट एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को विपरीत दिशा में जाकर चपेट में लिया और यहां से करीब 100 से 150 मीटर दूर तक मोटरसाइकिल को फंसी हालत में घसीटते हुए ले गया। बताया गया कि कार में पथर्रीपारा में हुए हादसे के दौरान बच्ची भी फंसी थी।हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी कार चालक को जम कर पीटा।पुलिस ने मौके पर पहुंच किसी तरह उसे भीड़ के बीच से सुरक्षित निकाल थाने भेजा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

0 हादसे में चली गई इन दो की जान

इस हादसे में छः साल की मासूम जो कार में फंस गई थी दैवीय कृपा से उसकी जान बच गई हैं। जानकारी के मुताबिक घायल छः लोगों में तीन की मौत हो गई,मृतकों में ग्राम डूमरडीह निवासी पथर्रीपारा नीवासी मोहम्मद इसराइल 75 वर्ष व आईटीआई निवासी छोटे लाल साहनी 21 वर्ष शामिल हैं। बचे दो घायल की स्थिति भी काफी नाजुक हैं।