00 दादरखुर्द और बालकोनगर में हुए आयोजन, पर्यावरण और कृषि के महत्व पर दिया जोर
TTN Desk
कोरबा, 25 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने गुरुवार को कोरबा के दादरखुर्द स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर और बालकोनगर के रामलीला मैदान में आयोजित हरेली पर्व समारोह में शिरकत की। इस दौरान मंत्री देवांगन हरेली के पारंपरिक उत्साह में पूरी तरह डूबे नजर आए, उन्होंने गेड़ी चढ़ी और विभिन्न पारंपरिक खेलों में भी हिस्सा लिया।
0 नांगर पूजा और गेड़ी चढ़कर दिया परंपरा का संदेश
दादरखुर्द में मंत्री श्री देवांगन ने नांगर (हल) और कृषि कार्य में उपयोग होने वाले औजारों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने गेड़ी चढ़कर और पारंपरिक खेलों में शामिल होकर इस लोकपर्व की गरिमा को और बढ़ाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी भी उनके साथ मौजूद रहे।
मंत्री देवांगन ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है और हरियाली अमावस्या को मनाया जाने वाला यह त्यौहार यहां के जनजीवन में गहरा महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि इस दिन किसान भाई अपने कृषि औजारों की पूजा करते हैं, जो हमारी कृषि प्रधान संस्कृति का अभिन्न अंग है। साथ ही, हरेली पर्व प्रकृति को हरा-भरा रखने और पेड़-पौधों के महत्व को भी दर्शाता है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष श्री राजेश राठौर, पार्षद श्री सुनीता चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 बालकोनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हुए शामिल
इसी क्रम में, मंत्री श्री देवांगन कोरबा के बालकोनगर स्थित रामलीला मैदान में सार्वजनिक हरेली आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने कृषि औजारों और गेड़ी की पूजा कर परंपरागत रूप से हरेली त्योहार मनाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल और किसानों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने सांस्कृतिक नृत्य, मटका फोड़ और गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, बालको मंडल के अध्यक्ष दिलेन्द्र यादव, पार्षद श्री सत्येंद्र दूबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।