
TTN डेस्क
कोरबा, छत्तीसगढ़: गुरुवार की देर रात कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। नहर किनारे काम कर रही एक जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव में गिर गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने पहले मशीन को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन रिवर्स लेते समय जेसीबी दोबारा पलट गई और नहर में जा गिरी। जेसीबी के गिरने के बाद, उसके चालक और साथ में मौजूद एक अन्य युवक के तेज बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही, उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को इस दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और लापता लोगों की तलाश के लिए नगर सेना की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
यह वीडियो दिखाता है कि कैसे एक पिकअप वाहन नहर में गिर गया, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।


