देखिए लाइव लूट…छत्तीसगढ़ : PNB की महिला कर्मचारी की आँखों में स्प्रे छिड़ककर 50 हजार की लूट

TTN डेस्क

जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मिनीमाता चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक महिला कर्मचारी से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब महिला बैंक से नकदी लेकर पास के एटीएम में जमा करने जा रही थी।

0 आँखों में छिड़का स्प्रे, पूरी घटना CCTV में कैद

अचानक पहुँचे एक नकाबपोश लुटेरे ने महिला कर्मचारी की आँखों में कोई तेज स्प्रे छिड़क दिया, जिससे वह असहाय हो गई। इसी बीच आरोपी पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी अपना चेहरा गमछे से ढका हुआ नजर आ रहा है।

0 सुरक्षा पर उठे सवाल, पुलिस जांच में जुटी

इस घटना ने बैंक प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और महिला स्टाफ की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कैश लाने-ले जाने के लिए सुरक्षा गार्ड का होना अनिवार्य होना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी के भागने के रास्तों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।