TTN डेस्क

कोरबा। शहर का डीडीएम रोड इलाका इन दिनों चोरों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है। यहाँ घरों और दुकानों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने स्थानीय निवासियों की नींद उड़ा दी है। ताजा मामले में चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हुई है, जिसे ‘लाइव चोरी’ के साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा गया है।
0 अनीता सिंघल के घर धावा, कीमती सामान पार
घटना 14 दिसंबर 2025 की रात करीब 3:30 बजे की है, जब एक शातिर चोर डीडीएम रोड स्थित अनीता सिंघल के मकान में दाखिल हुआ। चोर ने बड़ी ही बेखौफी के साथ घर से निम्नलिखित सामान पार कर दिए:
* पुराने कूलर
* बड़ी मोटर और पंखे
* एल्युमीनियम के स्कोर पाइप व अन्य कीमती सामान।
चोरी की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। प्रार्थिया ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
0 पूर्व की वारदातों से सहमे नागरिक
डीडीएम रोड के निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस रोड पर स्थित कई घरों और दुकानों को चोर निशाना बना चुके हैं। लगातार हो रही इन वारदातों के कारण क्षेत्र के नागरिकों में असुरक्षा का भाव है। लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग होने के बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।
0 पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई थी, लेकिन पुलिस ने न तो मामले में एफआईआर दर्ज की और न ही शिकायत की कोई पावती प्रदान की। पुलिस की इस कथित लापरवाही और सुस्ती के कारण स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में भारी नाराजगी है।
> नागरिकों की चेतावनी: क्षेत्रवासियों ने स्पष्ट किया है कि यदि जल्द ही चोरों की धरपकड़ नहीं की गई और पुलिस गश्त नहीं बढ़ाई गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
>


