देखिए तस्वीरें…71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : मोहनलाल,शाहरुख खान और विक्रांत मैसी ,रानी मुखर्जी सहित सभी विजेताओं को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

TTN डेस्क

मुंबई/नईदिल्ली : 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा होने के बाद आज मंगलवार को एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मान प्रदान किया।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।

0शाहरुख,मैसी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता,रानी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और मोहनलाल को मिला दादा फाल्के अवार्ड

इस साल, शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए और विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। वहीं, रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए, महान अभिनेता मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

0 ये रही पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची:

* सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: ’12th फेल’
* सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: सुदीप्तो सेन – ‘द केरला स्टोरी’
* सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म (संपूर्ण मनोरंजन): ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
* सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म: ‘नाल 2’
* सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म (निर्देशक): आशीष अविनाश बेंडे – ‘आत्मपंफ्लेट’
* सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: विजयराघवन ‘पूक्कालाम’ / एम.एस. भास्कर – ‘पार्किंग’
* सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: उर्वशी – ‘उल्लोजुक्कू’ / जानकी बोडीवाला – ‘वश’
* सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार: सुकृति वेनी बंदरेड्डी – ‘गांधी तथा चेत्तु’ / कबीर खांडारे – ‘जिप्सी’ / त्रीशा ठोसर, श्रीनिवास पोकले, भार्गव जगताप – ‘नाल 2’
* सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक: पी. वी. एन. एस. रोहित (‘बेबी’ के गीत ‘प्रेमिस्तुन्ना’ के लिए)
* सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका: शिल्पा राव (‘जवान’ के गीत ‘चलेया’ के लिए)
* सर्वश्रेष्ठ छायांकन (सिनेमेटोग्राफी): प्रशांतनु मोहपात्रा – ‘द केरला स्टोरी’
* सर्वश्रेष्ठ पटकथा (मूल): साई राजेश – ‘बेबी’ / रामकुमार बालकृष्णन – ‘पार्किंग’
* सर्वश्रेष्ठ संवाद: दीपक किंगरानी – ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’
* सर्वश्रेष्ठ संपादन: मिथुन मुरली – ‘पूक्कालाम’
* सर्वश्रेष्ठ ध्वनि डिज़ाइन: सचिन सुधाकरन, हरिहरन मुरलीधरन – ‘एनिमल’
* सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन: मोहनदास – ‘2018’
* सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: सचिन लोवालेकर, दिव्या गंभीर, निधि गंभीर – ‘सैम बहादुर’
* सर्वश्रेष्ठ मेकअप: श्रीकांत देसाई – ‘सैम बहादुर’
* सर्वश्रेष्ठ गीत: कसारला श्याम – ‘बलगम’ (गीत ‘ऊरु पल्लेतूरु’ के लिए)
* सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी: वैभवी मर्चेंट – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (‘ढिंढोरा बाजे रे’ के लिए)
* सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र: ‘गॉड वल्चर एंड ह्यूमन’ – ऋषिराज अग्रवाल
* सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म: गिद्ध (द स्केवेंजर) – मनीष सैनी
* सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक: उत्पल दत्ता