देखिए तस्वीरें…महाराष्ट्र : मूसलाधार बारिश से हाहाकार, 12 की मौत,जन जीवन अस्त व्यस्त

TTN Desk

​महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने पूरे राज्य का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। रेल और सड़क यातयात ही नहीं हवाई उड़ानें भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।सड़कों पर भारी जाम लगा है।

आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि अकेले नांदेड जिले में ही बाढ़ जैसी स्थिति के कारण 9 लोगों की जान गई है। मुंबई में 8 घंटों में 170 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

0 ​मराठवाड़ा,कोंकण और विदर्भ में तबाही

​मराठवाड़ा, विदर्भ और कोंकण क्षेत्रों में बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं। मराठवाड़ा के पानलोट क्षेत्र के कई गाँव पूरी तरह पानी में डूब गए। अचानक हुई बादल फटने जैसी बारिश ने सैकड़ों मवेशियों को भी मौत के घाट उतार दिया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
​नांदेड के जिला कलेक्टर राहुल कार्डिले ने बताया कि सोमवार को हुई भारी बारिश से मुखेड़ तालुका के 4 गांवों में मुश्किलें आईं। एसडीआरएफ की टीम ने 300 लोगों को बचाया, लेकिन हसनद गांव में 5-6 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई, जिनके शव बरामद किए गए हैं। बारिश थमने से जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अभी भी पैनगंगा और गोदावरी नदियों का बहाव तेज है। सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

0 ​मुंबई में ठप हुआ रेल और सड़क यातायात

​मुंबई में लगातार हो रही बारिश से रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मध्य और हार्बर लाइन पर पटरियों में पानी भर जाने से लोकल ट्रेन सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं। वहीं, पश्चिमी रेलवे की लोकल ट्रेनें भी धीमी गति से चल रही हैं।
​मध्य और पश्चिमी रेलवे ने कुल 16 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मध्य रेलवे ने 14 और पश्चिमी रेलवे ने 2 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है।

0 पुणे की मुठा नदी में बाढ़ का अलर्ट

पुणे में सिंचाई विभाग ने मुठा नदी के आसपास के इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, बांध से पानी छोड़ने की मात्रा को 19,334 क्यूसेक से बढ़ाकर 25,626 क्यूसेक कर दिया गया है। जिला कलेक्टर जितेंद्र दूदी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि मौसम विभाग ने पुणे के घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

0 मुंबई में फंसे यात्रियों के लिए राहत कार्य

मुंबई में फंसे हुए यात्रियों के लिए विद्याविहार स्टेशन पर भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्यों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।उन्होंने यह भी बताया कि प्रभावित लोगों को तुरंत वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए जिला कलेक्टरों को आवश्यक अधिकार दिए गए हैं।