देखिए तस्वीरें और वीडीओ… कोरबा : संभागीय अग्रवाल महिला समिति ने मनाया ‘सावन सेलिब्रेशन’

0 कोरबा में 65 से 90 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं ने उठाया रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद

TTN Desk

कोरबा, 24 जुलाई 2025: संभागीय अग्रवाल महिला समिति, कोरबा ने 22 जुलाई को अग्रसेन स्कूल में 65 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिलाओं के लिए एक विशेष ‘सावन सेलिब्रेशन’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 65 से 90 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया, जिन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

0 रंगारंग कार्यक्रम और सावन क्वीन का चुनाव

यह आयोजन वरिष्ठ महिलाओं के मनोरंजन और उन्हें खुशी प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। उनके लिए रंगारंग सांस्कृतिक खेल और एक विशेष फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्ग महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान चटपटे भोजन का भी प्रबंध था, जिसका सभी ने खूब लुत्फ उठाया।
आयोजन का मुख्य आकर्षण ‘सावन क्वीन’ का चुनाव रहा, जिसमें प्रतिभागियों में से एक वरिष्ठ महिला को यह खिताब दिया गया। श्रीमती विमला अग्रवाल को ‘सावन क्वीन’ चुना गया, जबकि श्रीमती कमला अग्रवाल फर्स्ट रनर अप और श्रीमती पुष्पा खेतान सेकंड रनर अप रहीं।

0 समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति और भविष्य के कार्यक्रम

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती उमा बंसल, सचिव सरिता अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिता सिंघल, उर्मिला डिडवानिया, भगवती मोदी, अंजना अग्रवाल, मोनिका, कीर्ति, गिरीजा सुल्तानिया और सरला मित्तल सहित समाज की 60-70 वरिष्ठ महिलाएं उपस्थित थीं। सभी ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और समिति से भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया। यह आयोजन वरिष्ठ महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके जीवन में खुशियों के पल जोड़ने का एक सफल प्रयास रहा।