




0 रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई, सात साल पुराने रिश्ते पर लगी मुहर ,बेहद निजी समारोह में हुआ रिश्ता तय
TTN डेस्क
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राज वाड्रा ने अपनी पुरानी दोस्त अवीवा बेग के साथ सगाई कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेहान ने अवीवा को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी है। चर्चा है कि औपचारिक सगाई समारोह नए साल की शुरुआत में राजस्थान के रणथंबोर में आयोजित किया जा सकता है।
0 फोटोग्राफी के शौकीन हैं रेहान और अवीवा
25 वर्षीय रेहान वाड्रा एक विजुअल और इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट हैं, जिन्हें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का गहरा शौक है। उनकी मंगेतर अवीवा बेग भी एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और एक प्रोडक्शन कंपनी की सह-संस्थापक हैं। अवीवा पूर्व नेशनल लेवल फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं और उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।
0 दोस्त से रिश्तेदार बनेंगे दोनों परिवार
यह रिश्ता दो परिवारों की पुरानी दोस्ती को नया मोड़ दे रहा है। अवीवा की माँ नंदिता बेग, प्रियंका गांधी की करीबी मित्र और जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। उल्लेखनीय है कि नंदिता ने ही दिल्ली स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर का डिजाइन तैयार किया था। बचपन की यह दोस्ती अब वैवाहिक संबंध में बदलने जा रही है।


