देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें…राधिका यादव हत्याकांड : अब सामने आई बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका , किए चौंकाने वाले खुलासे

0 अनेक फोटो किए शेयर,पिता की सख्ती और नियंत्रण में जी रही थी राधिका,लव जिहाद से जोड़ने की बात गलत

लखनऊ: राधिका यादव हत्याकांड में एक नया खुलासा सामने आया है। राधिका की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के जरिए कई सनसनीखेज दावे किए हैं। हिमांशिका ने राधिका के साथ बिताए पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि राधिका अपने परिवार, खासकर पिता दीपक यादव के भारी दबाव में जी रही थी।

0 पिता की सख्ती और नियंत्रण

हिमांशिका ने खुलासा किया कि राधिका के पिता दीपक उसकी हर गतिविधि पर नजर रखते थे। राधिका की टेनिस अकादमी में भागीदारी और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की आदत से दीपक नाराज रहते थे। हिमांशिका के अनुसार, दीपक को ‘लोग क्या कहेंगे’ का डर सताता था, जिसके चलते राधिका की आजादी सीमित थी। उन्होंने राधिका को एक जिंदादिल और मासूम लड़की बताया, जो घर में कैद जैसी जिंदगी जी रही थी।उसने यह भी कहा कि मामले को लव जिहाद के एंगल से जोड़ना गलत,अगर ऐसा है तो उसके सबूत तो कोई दिखाए।

0 सोशल मीडिया पर शेयर फोटो में खुश दिख रही राधिका

हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर राधिका के साथ अपने खुशनुमा पलों के वीडियो और फोटो शेयर किए। इनमें राधिका को हंसते-मुस्कुराते देखा जा सकता है, लेकिन हिमांशिका का कहना है कि यह खुशी सिर्फ बाहरी थी। उन्होंने लिखा, “राधिका मेरी आत्मा जैसी थी। वह अपने परिवार की रूढ़िवादी सोच और सख्ती से बहुत परेशान थी।”

0 पुलिस जांच में सोशल मीडिया पर विशेष फोकस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधिका का डिलीट हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट इस हत्याकांड के रहस्यों को सुलझाने में अहम साबित हो सकता है। पुलिस इस अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश कर रही है। राधिका के पिता दीपक यादव को हत्या के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, और अब हिमांशिका के खुलासों ने जांच को नई दिशा दी है।
हिमांशिका का भावुक अपील
हिमांशिका ने अपनी पोस्ट में राधिका को न्याय दिलाने की अपील की है। उन्होंने लिखा, “मेरी दोस्त को इंसाफ चाहिए। उसकी जिंदगी को कोई वापस नहीं ला सकता, लेकिन सच सामने आना चाहिए।”

0 आधुनिक जीवनशैली से नाराजगी थी पिता को

राधिका यादव (20) की कथित तौर पर उनके पिता दीपक यादव ने हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, दीपक को राधिका की आधुनिक जीवनशैली और सोशल मीडिया एक्टिविटी से आपत्ति थी। इस मामले ने सोशल मीडिया और समाज में खूब चर्चा बटोरी है, जहां लोग राधिका के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, और हिमांशिका के बयान इस हत्याकांड में नए तथ्यों को उजागर कर सकते हैं।