00 अरविंद की 3 पत्नियां, नंदिनी का 5वां रिलेशन… आखिर क्यों बीवी को गोलियों से भूना, मौके से फेसबुक LIVE कर बयां किया अपना दर्द कि वो…..
TTN डेस्क
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम के पास अरविंद परिहार नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी नंदिनी परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी. अरविंद ने देसी कट्टे से नंदिनी पर एक के बाद एक 5 गोलियां चलाईं, जिनमें से 2 सिर में लगीं और 3 शरीर के अन्य हिस्सों में. गोली लगने के बाद नंदिनी सड़क पर ही तड़पती रही, जबकि अरविंद वहीं पास में बैठा रहा.
0 आरोपी ने पुलिस पर भी तानी बंदूक
मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी अरविंद ने उन पर भी कट्टा तान दिया. इतना ही नहीं, उसने खुद की कनपटी पर भी बंदूक रख ली, जिससे पुलिस घबरा गई. हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ से काम लिया. एक तरफ उन्होंने आरोपी को बातों में उलझाया, वहीं दूसरी तरफ से टीम ने पहुंचकर उसे दबोच लिया. घायल नंदिनी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
0 हत्या से पहले फेसबुक लाइव कर लगाए आरोप
गोली मारने के बाद अरविंद ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि नंदिनी का उसके दो दोस्तों, कल्लू और अंकुश पाठक, के साथ संबंध था. उसने आरोप लगाया कि ये दोनों मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. अरविंद ने बताया कि नंदिनी ने 6 महीने पहले भी उसे छोड़ दिया था और उसने धोखे से उसकी तीन एंबुलेंस अपने नाम करवा ली थीं. वह अब उसका घर भी हड़पना चाहती थी. अरविंद ने यह भी कहा कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई.
0 ये है नंदिनी की क्राइम कुंडली
पुलिस जांच में पता चला है कि नंदिनी का आपराधिक इतिहास था. उसकी पहली शादी गोटीराम केबट से हुई थी. इसके बाद वह दतिया के निमलेश जैन के साथ रहने लगी थी. साल 2017 में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर निमलेश की हत्या कर दी थी, जिसके लिए वह करीब साढ़े चार साल तक जेल में रही. जेल से बाहर आने के बाद वह छोटू और फिरोज खान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही.
0 दूसरी शादी और संपत्ति विवाद
साल 2022-23 में नंदिनी की मुलाकात अरविंद से हुई. अरविंद पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे थे. दोनों ने अपने-अपने परिवार को छोड़कर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और ग्वालियर की ऑरेंजवुड सोसाइटी में रहने लगे. करीब 3 साल तक साथ रहने के बाद उनके बीच पैसों को लेकर झगड़े शुरू हो गए. नंदिनी ने अरविंद के खिलाफ सिरोल और जीवाजी यूनिवर्सिटी थाने में कई मामले दर्ज करवाए थे. एक बार तो उसने अरविंद पर कार से कुचलकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में कोर्ट में अपने बयान से मुकर गई. जमानत पर बाहर आने के बाद भी दोनों संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि नंदिनी अरविंद की संपत्ति हथियाने और उसे अपनी पहली पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी.