डीपीएस बालको में वार्षिक खेल महोत्सव का शानदार आगाज, 1000 नन्हे खिलाड़ियों ने दिखाया दम

00 नर्सरी से चौथी तक के बच्चों ने हर्डल और सैपलिंग रेस में दिखाया उत्साह; अकादमिक प्रतिभाएं भी सम्मानित

TTN डेस्क

बालकोनगर। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बालको में सत्र 2025–26 का दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस खेल कुंभ में विद्यालय के नन्हे खिलाड़ियों ने न केवल अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासित खेल भावना की मिसाल भी पेश की। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा चौथी तक के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

0 रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ हुआ शुभारंभ

खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य कैलाश पवार एवं छात्र प्रतिनिधियों ने आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया। इस दौरान ‘जंबल मार्च-पास्ट’ मुख्य आकर्षण रहा, जिसे देख उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया। दो दिनों तक चले इस आयोजन के पहले दिन प्री-नर्सरी के छात्र विराट चौधरी ने उद्घाटन और शांभवी नायक ने समापन की औपचारिकता पूरी की। दूसरे दिन सुप्रीथा ममिल्लापल्ली ने शुरुआत और अंजनैया चौहान ने समापन किया।

0 रचनात्मक और पारंपरिक खेलों का संगम

मैदान पर बच्चों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। हर्डल रेस, सैपलिंग रेस और बैग अरेंजिंग रेस जैसे रचनात्मक खेलों ने बच्चों की चपलता को परखा। इसके साथ ही 70-70 विद्यार्थियों के समूहों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक ‘फील्ड डिस्प्ले’ कार्यक्रम ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन प्रस्तुतियों में बच्चों का तालमेल और अनुशासन देखते ही बन रहा था।

0 खिलाड़ियों के साथ होनहार छात्र भी पुरस्कृत

खेलों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भी उत्साहवर्धन किया गया। समारोह के दौरान सत्र 2024-25 के अकादमिक पुरस्कार वितरित किए गए। प्राचार्य कैलाश पवार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम को देख उपस्थित अभिभावक भी अपने बचपन की यादों में खो गए। आयोजन का समापन राष्ट्रगान के साथ गरिमामय वातावरण में हुआ।