00 टिम कुक ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान कुक ने ट्रंप को 24 कैरेट सोने के बेस से बना एक विशेष कांच का तोहफा दिया, जिस पर “प्रेसिडेंट डोनाल्ड जे ट्रंप” लिखा था। इस मुलाकात में कुक ने अमेरिका में एपल के 600 बिलियन डॉलर के निवेश और ‘अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम’ की घोषणा की।
TTN Desk
7 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एपल के सीईओ टिम कुक ने अमेरिका में 100 बिलियन डॉलर (लगभग 8.7 लाख करोड़ रुपये) के नए निवेश की घोषणा की, जिससे कंपनी का कुल निवेश 600 बिलियन डॉलर (लगभग 53 लाख करोड़ रुपये) तक पहुँच जाएगा।
0 ट्रंप ने दी थी भारत में उत्पादन बंद करने की चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले एपल के सीईओ टिम कुक को चेतावनी दी थी कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone भारत या अन्य देशों में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही निर्मित होने चाहिए, अन्यथा 25% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।
0 भारत में एपल का उत्पादन और निर्यात
2025 की पहली छमाही में भारत से लगभग 1.94 लाख करोड़ रुपये के iPhone निर्यात किए गए, जो पिछले साल के 1.26 लाख करोड़ रुपये से काफी अधिक है।
मार्केट रिसर्चर कैनालिस के अनुसार, 2025 में जनवरी से जून के बीच भारत में 2.39 करोड़ के iPhone बनाए गए, जो पिछले साल की तुलना में 53% अधिक है।
0 ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति
ट्रंप ने अमेरिकी टेक कंपनियों, जैसे एपल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट, को भारत और चीन जैसे देशों में उत्पादन और हायरिंग रोकने का निर्देश दिया है, ताकि अमेरिका में नौकरियाँ और विनिर्माण को बढ़ावा मिले।