ज्वेलरी दुकान में सगे भाई ने की 35 लाख की चोरी

00 सेल्समैन भाई सहित दो गिरफ्तार; 35 लाख का पूरा माल बरामद

TTN डेस्क

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र की स्मृतिनगर पुलिस चौकी ने कोहका स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी ज्वेलर्स के सगे भाई सेल्समैन और उसके फुफेरे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 35 लाख रुपये का संपूर्ण मशरूका बरामद कर लिया गया है।

कोहका निवासी रवि सोनी ने 14 अक्टूबर 2025 को चौकी स्मृतिनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा भाई राजकुमार सोनी (उम्र 50), जो पिछले 9 महीने से उसकी दुकान ‘कान्ती ज्वेलर्स’ में सेल्समैन का काम करता था, उसने 13 अक्टूबर 2025 की शाम को दुकान में अधिक भीड़भाड़ का फायदा उठाया। राजकुमार सोनी ने दुकान के लॉकर में रखे 40 नग विभिन्न प्रकार के सोने के मंगलसूत्र चुरा लिए, जिनकी कीमत करीब 35,00,000 रुपये थी। पुलिस ने तत्संबंध में थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्रमांक 1231/2025 धारा 316(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।

0 ऐसे हुई गिरफ्तारी

त्रिनयन ऐप से मिला सुराग, रायपुर भागे थे आरोपी
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसीसीयु यूनिट और पुलिस चौकी स्मृतिनगर की टीम ने आरोपी की पतासाजी शुरू की। विवेचना के दौरान त्रिनयन ऐप की मदद से आरोपी राजकुमार सोनी का सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किया गया, जिसमें वह रायपुर की ओर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस को सूचना मिली कि राजकुमार सोनी अपने फुफेरे भाई सुरेन्द्र सोनी (उम्र 45, साकिन चांदनी चौक पण्डरिया) के साथ देखा गया है, जो रायपुर में ज्वेलरी गलाने का काम करता है।

0 गलाए गए 11 मंगलसूत्र, 2 लाख नगदी सहित पूरा माल जब्त

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने राजकुमार सोनी के दुर्ग स्थित ब्राह्मणपारा के किराये के मकान में दबिश दी। वहां से आरोपी राजकुमार सोनी और सुरेन्द्र सोनी को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का 29 नग सोने का मंगलसूत्र, तथा शेष 11 मंगलसूत्र को गलाकर बनाए गए 02 नग सोने का बिस्किट और जेवरात बिक्री के लिए प्राप्त ₹2,00,000/- नगदी बरामद किया गया। इस प्रकार चोरी गया संपूर्ण 35 लाख रुपये का मशरूका जब्त कर लिया गया।

0 दोनों आरोपी भेजे गए जेल

गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार सोनी पिता जवाहर सोनी (उम्र 50 साल, साकिन ब्राम्हण पारा दुर्ग) और सुरेन्द्र सोनी पिता स्व. मनहरण लाल सोनी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद रूसिया, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु सहित टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।