TTN डेस्क
बिलासपुर में हुए प्रणवम् महोत्सव 2025 में जैन पब्लिक स्कूल, कोरबा की संगीत शिक्षिका श्रीमती नीलिमा जायसवाल को ‘कलावशिष्ठ सम्मान’ से नवाज़ा गया। उन्हें यह सम्मान संगीत के क्षेत्र में उनके खास योगदान के लिए दिया गया। यह जैन पब्लिक स्कूल के लिए एक गौरव का पल था।
इस महोत्सव में, स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे स्कूल और कोरबा का नाम रोशन हुआ।
0 विद्यार्थियों की प्रमुख उपलब्धियां:
* जूनियर श्रेणी (बालक समूह गायन): प्रथम स्थान
* सीनियर श्रेणी (बालिका समूह गायन): प्रथम स्थान
* तानिश्का डांगे: तृतीय स्थान (एकल शास्त्रीय गायन)
* मोहम्मद खान: तृतीय स्थान (एकल गैर-शास्त्रीय गायन)
* शिवाय अग्रवाल: द्वितीय स्थान (सब-जूनियर, सेमी क्लासिकल)
* दक्षिता चन्द्रा: द्वितीय स्थान (सब-जूनियर, शास्त्रीय गायन)
0 स्वर साधना एकेडमी की उपलब्धियां:
* छायांक चन्द्रा (बालको): प्रथम स्थान (शास्त्रीय गायन)
* विदित सिंह राजपूत: द्वितीय स्थान (सब-जूनियर श्रेणी)
* सागरिका सिंह: द्वितीय स्थान (एकल लाइट म्यूज़िक)
नीलिमा जायसवाल की ‘स्वर साधना एकेडमी’ में कई बच्चे संगीत सीखकर अपनी प्रतिभा को और निखार रहे हैं। स्कूल के परिवार ने सभी जीतने वाले छात्रों और श्रीमती नीलिमा जायसवाल को उनकी बड़ी सफलता के लिए बधाई दी।


