
TTN डेस्क
नई दिल्ली/कोरबा : पल्स एप्रोच फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के देशमुख ऑडिटोरियम में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण भारतीय विकास शिक्षण संस्थान (GBVSS) के सूर्यकांत सौलखे को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस वर्ष के ‘इंटरप्रेन्योर अवार्ड’ (Entrepreneur Award) से नवाजा गया।
0 क्यों मिला सम्मान?
सूर्यकांत सौलखे को यह सम्मान विशेष रूप से फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) के माध्यम से किसानों को व्यवसाय से जोड़ने और उन्हें उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए दिया गया है। उनके प्रयासों से क्षेत्र के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और कृषि को व्यवसाय के रूप में स्थापित करने में नई दिशा मिली है।
0 इन दिग्गजों की रही गरिमामय उपस्थिति
यह कार्यक्रम देश की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण के दौरान मंच पर निम्नलिखित अतिथि उपस्थित रहे:
* श्री सुनील शास्त्री: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र।
* लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) संजय कुलकर्णी।
* श्री विनोद अग्निहोत्री: सलाहकार संपादक, अमर उजाला।
* श्री सुरेंद्र शर्मा: सुप्रसिद्ध हास्य कवि।
* सुश्री निधि कुलपति: वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व मैनेजिंग एडिटर, NDTV।
0 क्षेत्र में हर्ष की लहर
सूर्यकांत सौलखे की इस उपलब्धि पर स्थानीय प्रबुद्ध जनों और किसान संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि इस सम्मान से न केवल सौलखे जी का मान बढ़ा है, बल्कि क्षेत्र में कृषि-व्यवसाय और FPO के माध्यम से काम कर रहे युवाओं का मनोबल भी ऊंचा होगा।


