जन्माष्टमी का जश्न मातम में बदला : रथ बिजली के तारों से टकराया, 5 की मौत, 4 घायल

TTN Desk

हैदराबाद: देश भर में जहां जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, वहीं हैदराबाद में एक भीषण और दुखद हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

0 कैसे हुआ हादसा ?

मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के उप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामंतपुर इलाके में कृष्ण जन्माष्टमी के जुलूस के दौरान रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उप्पल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।