TTN Desk
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 22 जून, 2025 को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे के परिवार से मुलाकात की। यह मुलाकात शहीद को श्रद्धांजलि और उनके परिवार को समर्थन दिखाने के लिए थी। आकाश राव गिरेपुंजे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालन का नेतृत्व करते थे और एक नक्सल हमले में शहीद हुए थे।
O शाह ने मुलाकात की फोटो पोस्ट कर लिखा…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी X पोस्ट पर लिखा कि आज नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे जी के परिजनों से मुलाकात की।
मोदी सरकार 31 मार्च, 2026 तक नक्सलमुक्त भारत बना कर सभी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है।