छत्तीसगढ़: रायपुर में ₹1.5 करोड़ की चांदी लूट, लुटेरों ने व्यापारी को किया बेहोश

TTN डेस्क

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। लुटेरों ने एक सर्राफा कारोबारी की कनपटी पर बंदूक रखकर ₹1 करोड़ 50 लाख मूल्य की करीब 86 किलो चांदी लूट ली और फरार हो गए।

0 जानिए क्या है पूरा मामला?

यह घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस में हुई। सुबह करीब 2 बजे, दो नकाबपोश बदमाश कारोबारी राहुल गोयल के किराए के फ्लैट पर पहुँचे और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही गोयल ने दरवाजा खोला, लुटेरों ने उनकी कनपटी पर गन टिका दी।

0व्यापारी को किया बेहोश

लुटेरों ने रूमाल के जरिए क्लोरोफॉर्म सुंघाकर कारोबारी को बेहोश कर दिया और उनके हाथ-पैर भी बाँध दिए। कारोबारी राहुल गोयल को शनिवार सुबह करीब 11 बजे होश आया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

0 लुटेरे 86 किलो चांदी ले गए

लुटेरे घर में रखे 86 किलो चांदी के जेवरात लेकर भाग गए।बताया जा रहा है कि बदमाश कारोबारी राहुल गोयल और उनके पास रखे जेवरों के बारे में पहले से जानते थे।

0 बालकनी से रस्सी लटका कर भागे,डीवीआर भी ले गए

होश आने पर कारोबारी को घर के पीछे की बालकनी पर रस्सी बँधी हुई मिली। लुटेरे इसी रस्सी के सहारे पीछे के रास्ते से भाग निकले। जाते-जाते लुटेरे CCTV कैमरे का DVR भी अपने साथ ले गए, ताकि कोई सुराग न छूटे।

0 कौन हैं पीड़ित राहुल गोयल?

सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि पीड़ित कारोबारी राहुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं और यहाँ किराए के फ्लैट में रहकर सदर बाजार में जेवरात बेचते हैं। गन प्वाइंट पर हुई इस वारदात से सर्राफा कारोबारियों में डर का माहौल है।