
TTN
*रायपुर, 24 अक्टूबर 2025:* छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक चौंकाने वाली घटना ने हलचल मचा दी है। 2003 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी के निदेशक रतनलाल डांगी पर एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की पत्नी ने पिछले सात वर्षों से चली आ रही यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है। पीड़िता, जो पेशे से योग शिक्षिका हैं, ने आरोप लगाया है कि डांगी ने उन्हें बार-बार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी, जिसमें अनचाही वीडियो कॉल, सरकारी बंगले पर बुलाना और धमकियां शामिल हैं। दूसरी ओर, डांगी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पीड़िता पर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है, और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है।
0 पीड़िता का आरोप
शिकायत के अनुसार, डांगी और पीड़िता की पहचान 2017 में कोरबा एसपी के कार्यकाल के दौरान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इसके बाद डांगी ने सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर आईजी के पदों पर रहते हुए पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि डांगी सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक लगातार कॉल और वीडियो कॉल करते थे, और इंकार करने पर नकली स्क्रीनशॉट्स बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि डांगी अपनी पत्नी की अनुपस्थिति में उन्हें चंदखुरी अकादमी के बंगले पर बुलाते थे। पीड़िता ने 15 अक्टूबर को डीजीपी अरुण देव गौतम को औपचारिक शिकायत सौंपी, जिसमें सात वर्षों के उत्पीड़न का विस्तृत ब्योरा दिया।
0 डांगी की सफाई
आईजी डांगी ने इन आरोपों को “पूरी तरह झूठा और बदनामी का षड्यंत्र” बताया है। उन्होंने डीजीपी को 14 बिंदुओं वाली चिट्ठी लिखी, जिसमें पीड़िता और उसके पति (एसआई) पर ब्लैकमेलिंग, मानसिक प्रताड़ना और आपराधिक धमकी के आरोप लगाए। डांगी का कहना है कि पीड़िता ने पुरानी तस्वीरें और चैट के छेड़छाड़ वाले स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल कर उन्हें धमकाया। उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने पीड़िता की मांगें (जैसे करवा चौथ न मनाने की सलाह) ठुकराईं, तो धमकियां शुरू हो गईं। डांगी ने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे और सच्चाई सामने आ जाएगी।
0 जांच की स्थिति
डीजीपी अरुण देव गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी आनंद छाबड़ा और आईपीएस मिलना कुर्रे को जांच सौंपी है। दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
0 कोई भी हो दोषी बक्शा नहीं जाएगा : सीएम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 23 अक्टूबर को कहा, “चाहे कोई भी अधिकारी हो, जांच निष्पक्ष होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून सबके लिए बराबर है।”
0 डांगी का शानदार सर्विस रिकॉर्ड
रतनलाल डांगी राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ कैडर के 2003 बैच के आईपीएस हैं। वे छत्तीसगढ़ के पहले दो राष्ट्रपति पदक विजेता अधिकारी हैं। उन्होंने बीजापुर, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर एसपी के अलावा सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज के आईजी के रूप में सेवा दी है। वर्तमान में वे चंदखुरी अकादमी के निदेशक हैं।
यह मामला छत्तीसगढ़ ब्यूरोक्रेसी में पहले से चल रहे विवादों को नई हवा दे रहा है। पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है, जबकि डांगी जांच पूरी होने तक चुप्पी साधे रहने की बात कह रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच रिपोर्ट जल्द ही डीजीपी को सौंपी जा सकती है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।


