छत्तीसगढ़ : देखें वीडीओ… मां और दो बच्चों की हत्या कैसे की यह बताते हुए कोई शिकन तक नहीं निर्दयी के चेहरे पर

00 जशपुर में मां व दो बच्चों को मार कर नदी किनारे रेत में दफनाने वाला गिरफ्तार

00 जशपुर पुलिस ने जब रांची में पकड़ा तो खा लिया था जहर

00 चरित्र शंका और प्रेम-संबंध बने तीन जिंदगियों के अंत का कारण

TTN Desk

जशपुर, 25 जून | जशपुर पुलिस ने प्रेम और संदेह की त्रासदी में बदल चुकी एक जघन्य तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया है। आरोपी प्रमोद गिद्धी (36 वर्ष), निवासी साजबहार, थाना तपकरा को झारखंड की राजधानी रांची से धर दबोचा है। आरोपी द्वारा अपने प्रेम संबंधों और चरित्र शंका के चलते महिला और दो मासूम बच्चों की हत्या कर शवों को नदी किनारे रेत में दफनाया गया था।

0 पुलिस की पांच टीमों ने की तत्परता से जांच

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गठित पांच अलग-अलग टीमों की सतत तलाश के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। घटना को लेकर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे में कह रहा था कि उसने साजबहार के उतियाल नदी क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या कर शव दफनाए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो दो घंटे की मशक्कत के बाद रेत में दबे छह वर्षीय बालक, चौदह वर्षीय किशोरी और जंगल में पड़ी एक महिला का शव बरामद हुआ। शवों की पहचान सुभद्रा ठाकुर और उनके दो बच्चों के रूप में हुई।

0 बेल्ट से गला घोंटा सबका

तफ्तीश में सामने आया कि गांव का ही प्रमोद गिद्धी, जो पहले मृतका से प्रेम संबंध में था, ने चरित्र पर शंका के चलते पहले महिला की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की और फिर दोनों बच्चों को एक एक कर मौके पर बहाना कर बुलाया और उन्हें भी वैसे ही मौत के घाट उतार दिया।

0 नशे ने लील ली तीन जिंदगियां,नशे में मारा और नशे में ही कर दिया खुलासा

हैरानी भरा यह है कि आरोपी जब अपने इस क्रूर कृत्य को बता रहा था तब कोई शिकन तक उसके चेहरे पर नहीं थी।उसने सपाट लहजे में खुद पूरा घटनाक्रम बताया।खास यह कि उसने शराब के नशे में तीन जाने ली और नशे में ही उसने यह खुद बता दिया कि लापता महिला और उसके बच्चों को उसी ने मारा है और फिर भाग गया था।

0 जहर खाने के कारण पुलिस ने कराया इलाज

रांची में टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दबिश देकर उसे पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान जहर खाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

0इन अधिकारियों,कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका से खुलासा

पूरे ऑपरेशन में उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, निरीक्षक संदीप कौशिक, उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर राम, नसरुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल मिराज किस्पोट्टा और अन्य अधिकारियों ने भूमिका निभाई।

0 टीम को किया गया पुरस्कृत

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया “तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पकड़ना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी। पांच टीमों को अलग-अलग संभावित स्थानों पर भेजा गया था। प्रत्याशा में भेजी गई टीम ने उसे रांची में गिरफ्तार कर लाया। गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।”