00 प्लॉट देखने जाते समय कमल का फूल लेने तालाब में उतरे और हो गया हादसा
TTN Desk
भिलाई, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) के डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ. भास्कर चंद्रकार, की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उरई थाना क्षेत्र के पटोरा गांव में हुई।
जानकारी के अनुसार, डॉ. चंद्रकार ड्यूटी खत्म होने के बाद एक निर्माणाधीन मकान का काम देखने गए थे। उसी दौरान, उन्होंने रास्ते में एक तालाब में कमल के फूल देखे और उन्हें तोड़ने के लिए तालाब में उतर गए। ग्रामीणों ने बताया कि फूल तोड़ने के दौरान उनका पैर कमल की शाखाओं में फंस गया, जिसकी वजह से वह बाहर नहीं निकल सके। बताया जा रहा है कि डॉ. चंद्रकार को तैरना आता था।
ग्रामीणों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला और पास के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सेक्टर-9 के अस्पताल में रेफर कर दिया। हालांकि, वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।